Farmers Protest के नौ दिन, प्रदर्शन जारी, यूपी दिल्ली सीमा पर जाम
सिंघु सीमा समेत अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन जारी हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर आदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से किसान पहुंचे हुए हैं. उन्होंने भी एक सुर में कृषि बिल वापस लिए जाने की मांग दोहराई है.
नई दिल्लीः कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को आंदोलन रत किसानों को नौ दिन हो रहे हैं. इस बीच चार दौर की हो चुकी बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है और एक राय नहीं बन पाई है. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की कल हुई बैठक भी बेनतीजा रही.
गुरुवार को आठ घंटे चली बैठक
गुरुवार को लगभग आठ घंटे चली इस बैठक में किसान नेता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे. सरकार की ओर से कहा गया कि बैठक सकारात्मक रही. एक बार फिर ज्यादा स्पष्टता के लिए बैठेंगे.
अब किसान और सरकार के बीच 5 दिसंबर को फिर पांचवें दौर की बातचीत होगी.
सिंघु सीमा पर डटे हैं किसान
अब हालात यह हैं कि सिंघु सीमा समेत अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन जारी हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर आदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से किसान पहुंचे हुए हैं. उन्होंने भी एक सुर में कृषि बिल वापस लिए जाने की मांग दोहराई है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 जाम
उत्तर प्रदेश के प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘यूपी गेट’ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को जाम कर दिया है. वहीं पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली आने वाले दूसरे प्रवेश मार्गों पर डटे हैं. किसान संगठनों और केन्द्र के बीच अगले दौर की बातचीत शनिवार को हो सकती है.
प्रदर्शन के नौवें दिन भी जारी रहने के मद्देनजर सिंघु, टिकरी, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर अब भी सुरक्षा कर्मी तैनात हैं.
ट्रैफिक के लिए बदले रास्ते
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, किसानों के विरोध के कारण एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर (उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर) गाजियाबाद से दिल्ली के लिए ट्रैफिक के लिए बंद है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली आने के लिए NH-24 से बचें और अप्सरा / भोपड़ा / DND का उपयोग करें. सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं.
यह भी पढ़िएः क्या 5 दिसंबर को खत्म हो पाएगा किसान आंदोलन?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...