मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज बोल सकते हैं राहुल, मणिपुर पर केंद्र को घेरेंगे!
आज राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. मंगलवार को प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. चर्चा के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार की आलोचना की.
नई दिल्ली. केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में गर्मागर्म बहस चल रही है. आज राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. मंगलवार को प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. चर्चा के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार की आलोचना की. वहीं सरकार की तरफ विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर आड़े हाथों लिया गया. एनडीए की तरफ से कहा गया विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तरफ से यह अविश्वास प्रस्ताव गलत वक्त पर और गलत तरीके से लाया गया.
गौरव गोगोई ने की अविश्वास प्रस्ताव की शुरुआत
विपक्ष की ओर से इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने की. गोगोई ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया ताकि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मौनव्रत’ तोड़ा जा सके. लोकसभा में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विफल होना तय समझा जा रहा है. क्योंकि लोकसभा में संख्याबल के हिसाब से एनडीए के सामने यह प्रस्ताव टिक नहीं पाएगा.
रणनीति के तहत राहुल पहले नहीं बोले
अब माना जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. दरअसल अविश्वास प्रस्ताव की शुरुआत राहुल से न कराने के अप्रत्याशित फैसले को कांग्रेस की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. प्लान के मुताबिक बीजेपी के कई बड़े नेताओं के बोल लेने के बाद राहुल गांधी बोलेंगे.
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि राहुल को जानबूझकर पहले नहीं बोलने दिया गया. इससे वह कई बीजेपी नेताओं के सीधे निशाने पर आने से बच गए. अगर प्रस्ताव की शुरुआत वो करते तो बीजेपी नेताओं की तरफ से उन्हें निशाना बनाया जा सकता था.
मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र को घेर सकते हैं राहुल
माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेर सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को भी गौरव गोगोई समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेरा था. समाजवादी पार्टी, डीएमके, एनसीपी समेत कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप