नोएडा: कुत्तों के हमले की एक और डरा देने वाली वारदात सामने आई है. इस बार शिकार बना है, 8 महीने का एक बच्चा. नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुत्तों के हमले से घायल आठ महीने के बच्चे की सोमवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई. सोसाइटी के लोग दहशत में है. यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहती है पुलिस
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवर्ड’ सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. वहां काम कर रहे मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने आठ महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे. 


बच्चा था अकेला
राजीव के बताया‘‘सोमवार की शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए. इसी बीच, सोसाइटी के तीन लावारिस कुत्तों ने मासूम के ऊपर हमला बोल दिया. उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया. इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई.’’ 


अस्पताल में बच्चे की मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन, उपचार के दौरान सोमवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


कुत्तों से परेशान है सोसाइटी
सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा, ‘‘पूरी सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं. कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया.’’ 


एओए उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘कई बार नोएडा प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, ’’


लोगों में गुस्सा
घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है. कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई. 

ये भी पढ़िए- एससी/एसटी आरक्षण में 2 से 3% की होगी बढ़ोतरी, इस राज्य में जल्द आएगा अध्यादेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.