नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि JEE Main और  NEET-UG की परीक्षा सितंबर में निर्धारित समय पर ही होंगी और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. परीक्षार्थियों ने पहले से विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है और अब इसमें नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है. कई राज्यों की सरकारे और राजनीतिक दल केंद्र सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच NTA ने अपने रुख में कुछ बदलाव किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्धारित समय पर होंगी परीक्षाएं- NTA


 नीट और JEE की परीक्षा को छात्र स्थगित करने की मांग भले ही कर रहे हो लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो इस परीक्षा का आयोजन करता है, उसने कहा है कि परीक्षा की तारीख में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. परीक्षा तय तारीख पर होगी. इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.


क्लिक करें- लखनऊ में दो सरकारी बसों में भीषण टक्कर, 6 की मौत


बढ़ाई गयी परीक्षा केंद्रों की संख्या


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना संकट में सुरक्षित तरीके से परीक्षा हो, इसके लिए कई चरणों की योजना बनाई है जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाना, दूर बैठने की योजना, प्रति कमरे कम उम्मीदवार, कैसे होगा छात्रों का प्रवेश सब शामिल हैं. बता दें कि JEE मेन के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से 660 तक बढ़ा दी गई है. वहीं नीट के लिए 2,546 से 3843 तक बढ़ा दी गई हैं.


छात्रों के लिए परीक्षा का प्रोटोकॉल


NTA ने कहा कि परीक्षा हॉल में करीब 3 फुट चौड़ी टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षक बिना किसी को छुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक करेंगे. सिग्नेचर के साथ मैनुअल अटेंडेंस (हाथो में दस्ताने पहनकर) ली जाएगी. इस साल अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा. JEE के लिए शिफ्ट की संख्या पहले 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है और प्रति शिफ्ट के उम्मीदवारों की संख्या पहले के 1.32 लाख से घटाकर 85000 कर दी गई है.