राजधानी के लिए राहत भरी खबर, 4 कंटेनर लेकर दिल्ली पहुंची `ऑक्सीजन एक्सप्रेस`
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. अब राहत भरी खबर सामने आ रही है कि चार कंटेनर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच चुकी है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है और आए दिन हजारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई राज्यों के मरीज बेहाल हैं. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है. तो वहीं अब ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही दिल्ली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस राजधानी के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची
आज तड़के सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस राजधानी के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची. ऑक्सीजन एक्सप्रेस करीब 70 टन ऑक्सीजन लेकर रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील वकर्स संयंत्र से रविवार रात रवाना हुई थी. यहां से ऑक्सीजन के टैंकर्स को राजधानी दिल्ली के फोर्टिस, मैक्स और बीएल कपूर अस्पताल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का दिखा बड़ा असर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कम हुई कोरोना की रफ्तार
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट
सोमवार देर रात को दिल्ली में चार कंटेनर्स वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची. अब इन कंटेनर्स को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेलवे की ये सेवा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन लेकर चली थी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रेलवे कोरोना से लड़ाई में जीवन बचाने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने भारत-बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से कहा, कम करें वैक्सीन के दाम
ऑक्सीजन का मुद्दा अस्पतालों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने उठाया
बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. दिल्ली के कई अस्पतालों को अभी भी आखिरी वक्त पर ऑक्सीजन मिल पा रहा है. इसी संकट के बीच तीन अस्पतालों ने सोमवार को ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने उठाया और कहा कि उन्हें पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.