पंजाब में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश
पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है लेकिन पाकिस्तान को भारत विरोध के सिवा कुछ और सूझ ही नहीं रहा है. इस बार उसने अपने भाड़े के टट्टू को पंजाब में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा था. लेकिन वो सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के इशारे पर भारत को अस्थिर करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतसर से एक कश्मीरी आतंकी को भारी मात्रा में धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है.
29 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ आतंकी
पंजाब पुलिस ने कश्मीरी आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकी को गिरफ्तार करके उसके पास से 29 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बयान जारी करके बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगाम के रहने वाले हिलाल अहमद वागे को अमृतसर पुलिस ने 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेन्सी भाषा की जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिज्बुल के कश्मीर घाटी प्रमुख रियाज अहमद नाइकू ने वागे को एक अज्ञात व्यक्ति से पैसे लेने के लिये अमृतसर भेजा था.
ऐसे गिरफ्त में आया आतंकी
आतंकी हिलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो यार्ड के पास एक ट्रक के साथ खड़ा होकर इंतजार कर रहा था. उसे सफेद एक्टिवा से आए किसी शख्स ने 25 लाख रुपये दिए थे. पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.
इस बारे में अमृतसर सदर पुलिस थाने में संशोधित गैर कानूनी गतिविधि :रोकथाम: अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पंजाब में आतंकवाद फैलाने की कोशिश जारी
इसके पहले फोन कॉल के जरिए पंजाब की जनता को भड़काने की कोशिश की गई थी. पंजाब पुलिस को शुक्रवार 10 अप्रैल को जानकारी मिली की खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसकी प्रतिबंधित संस्था सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे.) फोन पर लोगों को देश की सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस ने आटोमेटेड (देशविरोधी) कॉल के जरिए नौजवानों देश खिलाफ भडक़ाने का मुकदमा दर्ज किया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पन्नू और यूएस आधारित एसएफजे के विरुद्ध स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल, मोहाली में आई.पी.सी की धारा 124 ए, और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट, 1967 की धारा 10 (ए) और 13 (1) के अंतर्गत केस दर्ज किये गए हैं.
पिछले साल भी आई थी पाकिस्तानी साजिश की खबर
पिछले साल 4 नवंबर 2019 को बीएसएफ से सूत्रों जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान अपने हिस्से के पंजाब के मुरीद, शकरगढ़ और नरोवाल इलाके में आतंकियों के कैंप चला रहा है. इसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष आतंकवादी ट्रेनिंग ले रहे हैं. आशंका है कि इन आतंकियों का इस्तेमाल भारत में खूनी खेल खेलने के लिए किया जा सकता है. नरोवाल पंजाब का वही इलाका है, जहां पर प्रसिद्ध धर्मस्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा स्थित है.
इससे जुड़ी पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं--
पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.