नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक ड्रोन ने गुरदासपुर के आदीया पोस्ट पर 2 बार घुसपैठ की कोशिश की. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से 2 बार घुसपैठ की कोशिश


बीएसएफ ने बताया कि रविवार देर रात पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में 2 बार घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ा दिया. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के आदीया पोस्ट पर रविवार देर रात करीब 9.35 बजे पाकिस्तान की तरफ से आते ड्रोन की गतिविधि देखी गई. 


सुरक्षाबलों ने की 74 राउंड गोलीबारी


इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने 74 राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी की और 2 रोशनी करने वाले बम चलाए गए. बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद रात 10.20 बजे गुरदासपुर सेक्टर में आदीया पोस्ट के पास ही एक बार फिर ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, जिसे दोबारा बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया. गोलीबारी के चलते ड्रोन फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. जानकारी के मुताबिक ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमता रहा.


सुरक्षाबलों का देर रात से ही तलाशी अभियान जारी


घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है. नए साल से अब तक गुरदासपुर में 3 बार पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई है. उन्होंने बताया कि मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.


(इनपुट- आईएएनएस)


यह भी पढ़िए: Kanjhawala Murder Case: पीड़िता अंजलि के घर में चोरी, परिजनों ने दोस्त निधि पर लगाया वारदात का आरोप



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.