नई दिल्लीः Panchang 13 April: मनुष्य के जीवन में हर दिन कुछ बदलाव आता है और इन बदलावों के पीछे ग्रह-नक्षत्रों का भी योगदान होता है. इस लिहाज से आपको जीवन में शुभ मुहूर्त और राहुकाल जैसी समयावधि का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का पंचांग..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग
तिथि- चैत्र माह, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि
दिन- बुधवार
नक्षत्र- मघा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- गण्ड योग 
चन्द्रमा का सिंह राशि पर संचरण


आज का शुभ मुहूर्त 
अमृत काल - 07.06 बजे से 08.47 बजे तक
राहु काल- 12.27 बजे से 02.01 बजे तक


त्योहार
वैष्णव मत से कामदा एकादशी, श्री विष्णु द्वादशी


मीन में अपने घर में 12 वर्ष बाद आ रहे हैं देवगुरु बृहस्पति
देवगुरु बृहस्पति 12 सालों के बाद पनी स्वराशि यानी मीन में गोचर करने वाले हैं. स्वराशि में होने की वजह से गुरु बलवान होंगे और इसलिए उनका गोचर मीन के अलावा भी कई राशियों के लिए शुभ फल प्रदान करेगा. ऐसे में गुरु जिन-जिन भावों पर अपनी दृष्टि डालेंगे, उन भावों में शुभ फलों की वृद्धि होगी.


13 अप्रैल, बुधवार को बृहस्पति अपना गोचर करते हुए अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. देवगुरु बृहस्पति पिछले दो वर्षों से शनि की राशियों में होने के कारण बहुत फलदायी नहीं थे. सभी नौ ग्रहों में, बृहस्पति को सबसे शुभ माना जाता है और बृहस्पति की कृपा के बिना जातकों को कोई भी शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में गुरु के स्वराशि में आने के बाद उनके शुभ फलों में जबरदस्त वृद्धि होगी.


इसे भी पढ़ें- Horoscope 13 April: आज इन राशि के जातकों को होगा धन लाभ, जानिए किसे हो सकती है परेशानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.