नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 16 विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में सभी दल विपक्षी एकता को लेकर एकमत दिखे और अब अगली बार 10 जुलाई को शिमला में फिर से मिलेंगे. इस बीच बैठक में कुछ हल्की-फुल्की बातें भी हुईं. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी की सलाह दे डाली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालू यादव ने हल्के अंदाज में राहुल से पूछा- 'बियाह नहीं किए आप? शादी कर लेना चाहिए था. अभी भी समय बीता नहीं है. शादी करिए और हम लोग बाराती चलेंगे. अब पक्का करना पड़ेगा.' इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अब आपने बोल दिया है तो हो जाएगा.


दाढ़ी की तरफ इशारा किया पीएम मोदी का जिक्र
वहीं राहुल गांधी दाढ़ी को लेकर लालू ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातें की. उन्होंने कहा- 'दाढ़ी बढ़ा लिए हैं. ज्यादा नीचे मत ले जाइएगा. पता है न मोदी का, पूरा नहीं छिलवाते हैं.' लालू की इस बात पर बैठक में बैठे सभी नेता हंसने लगे. 


बीजेपी ने साधा निशाना
इस बीच बैठक पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी इस बैठक को टांय-टांय फिस्स वाली कहावत बता रही है. भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय-टांय फिस्स हो गई है. कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया, परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई.


सुशील मोदी ने कहा कि बैठक कि एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान और तिथि तय हो गई. बैठक में न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, न ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा हुई. उल्टे अरविंद केजरीवाल गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.


मोदी ने कहा कि 7 मुख्य विपक्षी दल बैठक से नदारद थे. 15 शामिल दलों में 10 परिवारवादी दल हैं और 12 दल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वंशवादी और भ्रष्टाचारी से लिप्त पार्टियां ईमानदार नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती.


यह भी पढ़िएः महिलाओं की इन बीमारियों को दूर करता है विटामिन बी-12, आज ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.