अरब सागर में दिखा हिंदुस्तान का दम, नौसेना का मंत्र- `हर काम देश के नाम`
भारतीय नौसेना ने पश्चिमी समुद्र तट पर युद्धाभ्यास में जबरदस्त मारक क्षमता का प्रदर्शन किया. नौसेना ने अरब सागर में 15 युद्धपोतों और कई पनडुब्बियों के साथ ड्रिल किया, अभ्यास के दौरान पानी के भीतर लॉन्च की गई मिसाइल ने भारतीय पनडुब्बियों की घातक क्षमता को दिखाया और अपने लक्ष्य को मार गिराया.
नई दिल्ली: अब भारत के समुद्री इलाके में किसी ने झांकने की कोशिश की तो खैर नहीं. पश्चिमी समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के इस युद्धाभ्यास से दुश्मन जरूर सहम गया होगा. 22 अप्रैल को भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 15 युद्धपोतों और पनडुब्बियों के साथ ड्रिल किया. पहले से तय किए गए टारगेट को भेदा. ड्रिल में भारतीय नौसेना के शक्तिशाली वीर, तलवार और ब्रह्मपुत्र श्रेणी के युद्धपोत शामिल थे.
भारत की तैयारी देखिए..
भारतीय नौसेना ने इस युद्धाभ्यास में पश्चिमी समुद्र तट पर हथियारों से लैस और मिसाइल फायरिंग का अभ्यास किया. लक्ष्य मिशन पर पनडुब्बी, बड़ी संख्या में समुद्री गश्ती विमान, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान और आरपीए शामिल थे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नौसैनिक एक्शन के लिए तैयार हैं. हमारे जाबांज दुश्मन की आने वाली मिसाइल का भी पता लगा लेते हैं और उसे नष्ट कर देते हैं.
बदल गए हैं युद्ध के तरीके
बदलते समय में युद्ध के तरीके भी बदल गए हैं. हाईटेक तरीकों से लड़ाई लड़ी जा रही है. नौसेना के इस युद्धाभ्यास में ब्रह्मपुत्र श्रेणी के जहाज ने अपने लक्ष्य को बेहद सटीकता के साथ समुद्र में डुबो दिया. पानी के भीतर लॉन्च की गई मिसाइल ने भारतीय पनडुब्बियों की घातक क्षमता को एकदम सही साबित किया और अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक मार गिराया.
एक बार फिर, नौसेना ने भारत की समुद्री सीमाओं और समुद्री हितों की रक्षा के लिए अपनी क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार फ्लैग शिप पर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वेस्ट के साथ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान का 'भाईवाद': नवाज शरीफ के लिए शहबाज सरकार ने जारी किया नया पासपोर्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.