पीएम मोदी ने राष्ट्रीय संबोधन में किया ऐलान, देश में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन
पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन किया. इसमें इन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. कोरोना वायरस के खिलाफ देश को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने सबसे इस लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 3 मई तक लॉकडाइन जारी किया जाएगा. कोरोना के मरीज़ों की लगातार बढ़ रही संख्या से चिंतित पीएम मोदी ने बताया कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
भारत मजबूती से कोरोना के खिलाफ एकजुट
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है.उन्होंने सभी देशवासियों के समर्पण और निष्ठा की तारीफ की.
Good News: कोरोना के खिलाफ जीत की ओर भारत! पढ़ें, 6 अहम सबूत.
आपको बता दें 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश में कोरोना ने पांव पसारना बस शुरू ही किया था. 24 मार्च को देश में कोरोना के कुल केस सिर्फ 519 थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई थी, जबकि केरल के तीन लोग ठीक हो गए थे. अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या दस हजार को पार कर रही है.