नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को उत्तरी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी.एस. हुड्डा से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि उनकी बीमार बहन के स्तन कैंसर की नई दवा के लिए अनुरोध पर विचार किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेष प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं हुड्डा की बहन
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने एक ऐसी दवा के लिए मंजूरी देने में पीएम के हस्तक्षेप की मांग की थी, जो उनकी 68 वर्षीय बहन सुषमा हुड्डा और कई अन्य लोगों की जान बचा सकती है. सुषमा हुड्डा एक विशेष प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं.


हुड्डा ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग किया था कि वे एक ऐसी दवा को मंजूरी देने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग करें, जो ट्रिपल-नेगेटिव मेटास्टेटिक स्तन कैंसर से पीड़ित रोगियों को जीवन का मौका दे सके.


पूर्व भारतीय सेना अधिकारी ने अपने ट्वीट में कहा, मेरी बहन सुषमा हुड्डा कई वर्षों से कैंसर की मरीज हैं. भावनाओं पर काबू रखते हुए आग्रह करता हूं कि नई दवा ट्रोडेलवी को मंजूरी देने से उसके जैसे कई मरीजों को राहत मिल सकती है. 


आर्मी अस्पताल में चल रहा है इलाज
सुषमा हुड्डा एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी की पत्नी हैं और ट्रिपल-नेगेटिव मेटास्टेटिक स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, जिसका भारत में उपचार के विकल्प बहुत सीमित हैं. फिलहाल उनका दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


जनरल हुड्डा ने जताया पीएम का आभार
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने सहानुभूति के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री कार्यालय से एक फोन आया और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात की. उन्होंने मामले पर चिंता व्यक्त की और मदद का भरोसा दिया. मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और यहां तक कि प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत हस्तक्षेप पर भी गर्व है. जय हिंद."


यह भी पढ़िएः हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर वायुसेना प्रमुख ने साझा की ये अहम जानकारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.