जब पीएम मोदी बन गए थे शेफ, शिमला में एक महिला को सिखाया था खिचड़ी बनाना
जय राम ठाकुर ने कहा कि मोदी के हिमाचल प्रदेश से भाजपा के आम कार्यकर्ताओं से जुड़े होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूछा कि क्या दीपक शर्मा अब भी पैदल जाखू मंदिर जाते हैं.
शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिमला यात्रा के एक दिन बाद, भाजपा के एक स्थानीय नेता की पत्नी ने 90 के दशक के आखिर के उस समय को याद किया कि जब पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रभारी रहते हुए मोदी ने उन्हें ‘साबूदाना खिचड़ी’ बनानी सिखाई थी. भाजपा के स्थानीय नेता दीपक शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा ने बताया कि 1997 में नवरात्रों के दौरान उन्होंने मोदी के लिए खिचड़ी बनाई थी, लेकिन यह उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी.
उन्होंने बताया कि उन्होंने (मोदी) फिर उन्हें सिखाया कि साबूदाना खिचड़ी कैसे पकानी है. मोदी ने मंगलवार को अपने शिमला दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से दीपक शर्मा के बारे में पूछा था. ठाकुर ने बाद में रिज मैदान में हुई एक रैली में अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया.
दीपक शर्मा ने जताई खुशी
जय राम ठाकुर ने कहा कि मोदी के हिमाचल प्रदेश से भाजपा के आम कार्यकर्ताओं से जुड़े होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूछा कि क्या दीपक शर्मा अब भी पैदल जाखू मंदिर जाते हैं. संपर्क करने पर, शिमला नगर निगम के एक मनोनीत पार्षद दीपक शर्मा ने कहा कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मोदी ने उन्हें याद किया और उनके बारे में पूछा. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 1997-98 के दौरान जब वह पार्टी के प्रदेश प्रभारी थे, तब मोदी उनके भोजनालय ‘दीपक वैश्य भोजनालय’ और शिमला स्थित आवास पर अक्सर जाया करते थे.
पीटरहॉफ होटल में ठहरे हुए थे पीएम मोदी
दीपक शर्मा ने कहा कि मोदी साल में दो बार नवरात्र के दौरान उपवास रखते थे. उन्होंने कहा कि मार्च के पहले नवरात्र में मोदी सिर्फ पानी पीते थे और दशहरे से पहले दूसरे नवरात्र के दौरान फल आदि खाते थे.
उन्होंने याद किया कि मोदी ने 1997 में दूसरे नवरात्र के दौरान ‘साबूदाना खिचड़ी’ खाने की इच्छा व्यक्त की थी, और उनकी पत्नी सीमा शर्मा ने खिचड़ी बनाई, लेकिन यह उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी. सीमा शर्मा ने कहा कि मोदी उस समय पीटरहॉफ होटल में ठहरे हुए थे.
पीएम ने सिखाया खिचड़ी बनाना
उन्होंने कहा कि उन्होंने (मोदी) उनसे बात करने के लिए फोन किया और उन्हें ‘साबूदाना खिचड़ी’ बनाना सिखाया था. सीमा ने कहा, ‘‘तब से, जब भी मैं ‘साबूदाना खिचड़ी’ बनाती हूं, तो मैं इसे वैसे ही बनाती हूं जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे सिखाया था.’’
साथ ही उन्होंने पति को याद करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले 32 साल से वह रोजाना शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर जा रहे हैं और भाजपा के हिमाचल प्रभारी रहते हुए मोदी भी 10-12 बार उनके साथ मंदिर गए थे.
ये भी पढ़ें- CRPF में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, शैक्षणिक योग्यता में यहां मिली छूट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.