PM Modi ने दी नए अमेरिकी राष्ट्रपति को जीत की बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विजयश्री का वरण करने वाले जो बाइडेन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा - ``मैं साथ मिल कर कार्य करने को उत्सुक हूँ !``
नई दिल्ली. अमेरिका की नई सरकार एक नए इतिहास का निर्माण करेगी और सकारात्मक वैश्विक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा, इस अपेक्षा के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने नम्र और संयत भाषा का प्रयोग करते हुए बाइडेन से कहा - 'मैं साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हूं.'
जीत की बधाई दी पीएम मोदी ने
शनिवार संध्या को जीत का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेमोक्रेटिक पार्टी से चुने गए नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव में विजयश्री का वरण करने की उपलब्धि पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने इस औपचारिक बधाई संदेश के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने में जो बाइडेन के योगदान का भी उल्लेख किया.
ट्वीट करके दी हैरिस को बधाई
जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद के लिए विजय की बधाइयों के उपरान्त प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके नई अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने हैरिस की इस चुनावी विजय को भारतीय-अमेरिकियों के लिए गर्व का विषय बताया.
''साथ कार्य करने को उत्सुक हूँ''
अपने संक्षिप्त और सारगर्भित औपचारिक बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो बाइडेन, इस महत्वपूर्ण चुनावी विजय के लिए आपको बधाई.! भारत-अमेरिका संबंधों को सशक्त करने में उपराष्ट्रपति के रूप में आपका योगदान अहम और अमूल्य रहा है. मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को आकाशीय ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.' पीएम मोदी ने कहा, 'कमला हैरिस, आपको मेरी शुभकामनाएं. आपकी विजय प्रेरणा का एक जीवंत उदाहरण है और यह सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी गर्व का विषय है.'
ये भी पढ़ें. अंतरिक्ष में ISRO का ऐतिहासिक कदम, 10 उपग्रहों को किया लॉन्च
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234