नई दिल्ली: पूरी दुनिया में मचे कोरोना के हाहाकार के बीच पीएम मोदी में विश्व को आशा की किरण नजर आ रही है. देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात को समझते ही नहीं बल्कि उसे अमल में भी लाते हैं. भले ही वो बच्चे, बुजुर्ग या फिर जवान होंं. लॉकडाउन के बीच भी पीएम मोदी ने जनता से जो जो अपील की थी, सभी ने उसे जरूर माना है. पीएम मोदी के आग्रह की सर्वस्वीकृत होने के कारण भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने की राह पर अग्रसर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और उनको अलर्ट रखने के लिए ही पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया है. उन्होंने सभी से ये एप्पलीकेशन डाउनलोड करने की अपील की थी. इस ऐप की सहायता से कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.


बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों को उकसाने वाले विनय दुबे का पूरा 'कच्चा चिट्ठा',  लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.


नम्बर वन हुआ आरोग्य सेतु


पीएम मोदी की अपील के बाद मंगलवार से ही गूगल प्ले स्टोर पर आरोग्य ऐप नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. टिकटॉक, Zoom के अलावा फेसबुक, Whatapp और Insta जैसे सभी ऐप पर काफी असर पड़ा है.


इंटरनेट पर रचा इतिहास


आपको बता दें कि मोबाइल ऐप्स पर काम करने वाली संस्था App Annie के एक अधिकारी के मुताबिक 15 दिनों के अंदर आरोग्य सेतु का नंबर 1 बनना इंटरनेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. 1 अप्रैल को लॉन्च हुए इस ऐप को अब तक करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. बड़ी बात ये है कि भारत के 82 फीसदी से ज्यादा यूजर्स ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है.


आरोग्य सेतु का पहले स्थान पर रहना पीएम मोदी के महान नेतृत्व और लोकप्रियता को दर्शाता है.


क्या है इस ऐप की विशेषता


आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक अगर देश के सभी नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी दरअसल यह ऐप के आसपास में अगर कोई कोरोना वायरस संदिग्ध है तो यह अलर्ट कर देता है. ऐसे में यह कोरोना से बचने में  काफी सहायक है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.