PM Modi ने मिर्जापुर और सोनभद्र को जल परियोजना की दी सौगात
PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. CM योगी आदित्यनाथ सोनभद्र से इस आयोजन में शामिल हुए. लगभग 5500 करोड़ की लागत की इन योजनाओं से 41 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा.
नई दिल्लीः PM Modi ने रविवार को जल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. 32 ग्रामीण पाइप जल परियोजनाएं सोनभद्र और मिर्जापुर की प्यास बुझाएंगी. PM Modi ने पहले ही खुद ट्वीट करके इस शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आज रविवार का दिन सोनभद्र और विन्ध्यवासियों के लिए खास है. ठीक दोपहर को PM Modi ने परियोजना का शिलान्यास कर दिया.
41 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
जानकारी के मुताबिक, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. CM योगी आदित्यनाथ सोनभद्र से इस आयोजन में शामिल हुए. लगभग 5500 करोड़ की लागत की इन योजनाओं से 41 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा.
पेयजल को लेकर समस्या झेल रहे विंध्य क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना के शुरू होने से काफी लाभ होगा.
रहीम दास के दोहे का किया उल्लेख
परियोनाओं के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने इस पवित्र और धार्मिक क्षेत्र की महिमा का बखान किया. उन्होंने इसके वर्णन के लिए कविवर रहीम के दोहे का सहारा लिया और कहा कि विंध्य पर्वत का ये विस्तार पुरातन काल से ही विश्वास, पवित्रता, आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र रहा है. रहीमदास जी ने भी कहा- "जा पर विपदा परत है, सो आवत एहिं देस".
उपेक्षा का शिकार रहा है देश
पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत लाखों परिवारों को नलों से शुद्ध पेय जल मिलेगा. उन्होंने कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में जो संसाधन उपलब्ध है, उसकी वजह से लोग इस एरिया की तरफ आकर्षित होते हैं. आजादी के दशकों बाद तक ये क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है.
ये पूरा क्षेत्र संसाधनों के बाद भी अभाव का क्षेत्र बन गया. इतनी अधिक नदियां होने के बाद भी इस क्षेत्र की पहचान सबसे ज्यादा प्यासे, सूखा प्रभावित क्षेत्र की रही.
घर-घर जल माताओं का जीवन आसान
उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के अभियान को अब एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है. इस दौरान देश में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. इसमें लाखों परिवार उत्तर प्रदेश के भी हैं.
जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप से पानी पहुंचने की वजह से हमारी माताओं-बहनों का जीवन आसान हो रहा है. इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी हुआ है. इससे गंदे पानी से होने वाली अनेक बीमारियों में भी कमी आ रही है.
बदल जाएगी यूपी की छवि
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में जब यहां के 3 हजार गांवों तक पाइप से पानी पहुंचेगा तो 40 लाख से भी ज्यादा साथियों का जीवन बदल जाएगा. इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी. आज जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से एक के बाद एक योजनाएं लागू हो रही हैं, उससे उत्तर प्रदेश की, यहां की सरकार की और यहां के सरकारी कर्मचारियों की छवि पूरी तरह बदल रही है.
यह भी पढ़िएः PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्यों कहा रविवार मिर्जापुर, विन्ध्याचल के लिए खास दिन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...