नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण की शुरुआत की और कहा कि सरकार राज्य के हर गांव को सड़क से जोड़ना चाहती है. पीएमजीएसवाई-3 के तहत राज्य में 3,125 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का उन्नयन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठ साल में बनीं 12,000 किलोमीटर लंबी सड़कें
मोदी ने चंबा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले आठ साल में 12,000 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई हैं. प्रधानमंत्री ने केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा और कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार छोटी-छोटी परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए भी दिल्ली के चक्कर लगाया करते थे.


पीएम ने बताया कि जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था, कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, आज हमने उस बात को बदल दिया है. अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी. 


'शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की'
उन्होंने बोला कि चंबा ने मुझे बहुत स्नेह दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, तभी तो कुछ महीने पहले मिंजर मेले के दौरान यहां के एक शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की थी, जिसे मैंने मन की बात में देश और दुनिया के साथ भी शेयर किया था. आज यहां से चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों के लिए सड़कों और रोजगार देने वाले बिजली प्रोजेक्ट का उपहार देने का मेरे लिए अत्यन्त खुशी का अवसर है.



इस सरकार को आदिवासियों की परवाह है: मोदी
मोदी ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री परियोजनाएं पूरी होने की जानकारी देने के लिए दिल्ली आते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों की सेवा करके बहुत संतुष्ट महसूस करता हूं, क्योंकि भाजपा को जनादेश देकर आपने मुझे यह मौका दिया है.'


प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हर घर जल योजना’ के तहत लाहौल-स्पीति और किन्नौर के सभी आदिवासी इलाकों में शत-प्रतिशत नल जल आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल-इंजन सरकार ने हर घर में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया है. उन्होंने हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा यह कदम दर्शाता है कि इस सरकार को आदिवासियों की परवाह है.


प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत!
मोदी ने दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें 48 मेगावॉट की चांजू-3 और 30 मेगावॉट की देवथल चंजू पनबिजली परियोजना शामिल है. दोनों पनबिजली परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. इनके जरिये हिमाचल प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है. मोदी ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत भी की.


पीएमजीएसवाई-3 के इस चरण के तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 15 सीमा और दूर-दराज के प्रखंडों में 440 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की गई है. इससे पहले, मोदी ने हिमचाल प्रदेश के ऊना जिले में नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.


उन्होंने ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित किया. मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)-ऊना का उद्घाटन भी किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने 2017 में रखी थी.


इसे भी पढे़ं- 'बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे' बयान पर घिरे खड़गे! भाजपा ने कांग्रेस को खूब कोसा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.