गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और नमन किया. कल जब पटेल का निधन हुआ था तब प्रधानमंत्री ने बहुत भावुक वीडियो ट्वीट किया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

92 साल की आयु में हुआ निधन


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल का निधन हो गया था. केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी. कुछ वक्त पहले ही केशुभाई पटेल कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी.



दो बार रहे थे गुजरात के मुख्यमंत्री


क्लिक करें- फिलाडेल्फिया मुद्दे पर Biden- Trump का सियासी राग


आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उनसे पहले केशुभाई पटेल ही ये जिम्मेदारी निभा रहे थे. केशुभाई पटेल के नेतृत्व में कई वर्षों तक भाजपा की सरकार गुजरात में रही थी. गुजरात की राजनीति में केशुभाई पटेल का अहम स्थान था.केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 2001 उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234