नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की सफल यात्रा के बाद आज (25 मई) वापस भारत लौट आए हैं. उनका विमान सुबह करीब 5.10 के आसपास दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या उपस्थित थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करते हैं पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं दुनिया के सभी देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं. मैं उनसे अपने देश की महान संस्कृति और विरासत का गौरव गान करता हूं. ऐसा करते हुए मैं अपनी आंखें नीची नहीं करता हूं, बल्कि मैं उनसे अपनी आंखें मिला कर बात करता हूं.'


देश की बात करने में दिया पूरा समय
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये सामर्थ्य आपके वजह से है. क्योंकि आपने एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है. जब मैं बोलता हूं तो दुनिया को लगता है कि ये विचार सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का है. वहां पर जितना समय मेरे पास था वह समूचा समय मैंने देश की बात करने में उपयोग किया.'


'दुनिया भारत को सुनने को आतुर है'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आप सभी से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए. दुनिया आपको सुनने को आतुर है. जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है.'


ये भी पढ़ेंः नए मंत्रिमंडल पर मंथन करने दिल्ली पहुंचे DK-सिद्धरमैया, जल्द होगा विस्तार!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.