कोरोना पर पीएम मोदी: दुनिया के कई देशों से बेहतर है भारत की स्थिति
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख को पार कर चुकी है. लेकिम भारत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली: भारत में संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का असर बहुत गंभीर होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण, सरकार की कई पहलों और लोगों के सहयोग से भारत कई अन्य राष्ट्रों की तुलना में बेहतर है. भारत की रिकवरी दर बढ़ रही है.
लॉकडाउन में केंद्र सरकार में किये बेहतर इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के समय प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों की बहुत मदद की. जनता ने भी सरकार का साथ देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को मजबूत किया.
कोरोना योद्धाओं ने दिखाया शानदार पराक्रम
पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं की निष्ठा और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं की मदद से भारत मजबूती से कोरोना से लड़ रहा है. इस साल की शुरुआत में, कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत की दुनिया के मजबूत और विकसित देशों से भी बेहतर स्थिति है.