नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम संदेश दिए. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Centre) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी साझा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा की बैठक में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आगामी स्थिति का जिक्र करते हुए ये सलाह दी कि 'भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए.'


उन्होंने पार्टी की बैठक में कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक दशाओं को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है.


'अमृत काल' को 'कर्तव्य काल' में परवर्तित करने की सलाह
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन प्रेरक भी था, दिशा दर्शक भी था और नई राह दिखने वाला था. पीएम मोदी ने कहा कि अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं. इस 'अमृत काल' को 'कर्तव्य काल' में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाय जा सकता है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आकांक्षी जिलों के विकास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो. इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें.'


पीएम ने धरती बचाओ अभियान चलाने की दी सलाह
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा. फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है.


साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है. हमें संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है. वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है.



नड्डा की अध्यक्षता में अगला लोकसभा लड़ेगी भाजपा
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी. भाजपा के शीर्ष संगठनात्मक निकाय के इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नड्डा के पास ही पार्टी की बागडोर रहेगी.


भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की जानकारी दी. कार्यकारिणी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.


इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहेंगे जेपी नड्डा, अमित शाह ने किया ऐलान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.