विश्वभारती में राष्ट्रवाद की अलख जगाएंगे PM Modi
बंगाल में बीजेपी के मिशन 200 को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Narendra) हर मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 24 दिसंबर को बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को PM मोदी संबोधित करेंगे..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर, गुरुवार की सुबह 11 बजे विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री विश्वभारती विश्वविद्यालय के चांसलर हैं. ये देश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसके चांसलर प्रधानमंत्री होते हैं. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने 1921 में विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
देश की सबसे पुरानी सेंटर यूनिवर्सिटी
बंगाल में विश्वभारती यूनिवर्सिटी बीरभूम जिले में बोलपुर शहर के पास शांतिनिकेतन में स्थित है. ये देश की सबसे पुरानी सेंटर यूनिवर्सिटी है. मई 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्वभारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान घोषित किया गया था. गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर ने शिक्षा का जो मॉडल विकसित किया था विश्वभारती में उसी के अनुरूप पढ़ाई होती है. बाद में आधुनिक तौर तरीके भी विश्वभारती की पढ़ाई में अपनाए गए.
विश्वभारती के शताब्दी समारोह में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे. 19-20 दिसबंर को बंगाल के दो दिन के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी विश्वभारती विश्वविद्यालय गए थे और गुरूदेव को नमन किया था.
इसे भी पढ़ें- टाइगर स्टेट के बाद मध्य प्रदेश बना लेपर्ड स्टेट, PM मोदी ने कहा ग्रेट न्यूज
विश्वभारती विश्वविद्यालय (Visva-Bharati University) में करीब डेढ़ घंटे तक रूकने के दौरान शाह ने टैगोर को श्रद्धांजलि दी थी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद बोलपुर शहर में अमित शाह (Amit Shah) ने जोरदार रोड शो कर ममता (Mamata Banerjee) के गढ़ में भगवा हुंकार भरी थी.
AMU में मोदी की जयकार, जिन्नावाली सोच पर प्रहार!
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी समारोह में बेहद सधे हुए अंदाज में जिन्ना की अलगाववादी सोच पर चोट की. उन्होंने कहा कि वक्त का तकाजा है कि हम मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ें और देश को बुलंदी तक ले जाएं जिससे हिन्दुस्तान का इस्तकबाल पूरी दुनिया में ऊंचा हो.
इसे भी पढ़ें- AMU के शताब्दी वर्ष पर PM Modi का संदेश, 'सभी मतभेदों से पहले देश'
PM मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर काफी वक्त खराब हो गया है लेकिन अब वक्त ना गंवाते हुए नये भारत, आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के लक्ष्य को पूरा करना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे तो कुछ लोगों को दिक्कत होगी. ऐसे लोग हर तबके में है लेकिन देश की तरक्की और समाज की बेहतरी के लिए हमें मतभेदों को भुलाकर साथ साथ आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) का शताब्दी वर्ष सिर्फ एएमयू के लिए नहीं पूरे भारत के लिए गौरव का वर्ष है. PM मोदी ने उम्मीद जताई की AMU से जुड़ा हर व्यक्ति देशहित और समाज के विकास के लिए काम करेगा. उम्मीद है कि विश्वभारती में भी मोदी राष्ट्रवाद (Nationalism) की प्रखर ज्वाला धधकाएंगे ताकि चुनावों में बीजेपी (BJP) को बड़ा फायदा मिल सकें और बंगाल (Bengal) में राष्ट्रवाद का एजेंडा चल सके.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234