नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पहली बार सत्ता का स्वाद चखाने वाले दिवंगत सर्वोच्च नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के उपलक्ष्य में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) किसानों से संवाद करने जा रहे हैं. मोदी सरकार (Modi Government) के द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं और कई स्तर की बातचीत बेनतीजा साबित रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे PM मोदी


आपको बता दें कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) 25 दिसम्बर यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर देश भर के 9 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे और किसान कानूनों पर अपनी बात रखेंगे.


किसानों से संवाद करके प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार का पक्ष किसानों के सामने रखेंगे और उन्हें अपनी बातों से आश्वस्त करने का प्रयास करेंगे.



9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगी सम्मान निधि


अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की अगली क़िस्त भी ट्रांसफर करेंगे. किसान सम्मान निधि हिंदुस्तान के इतिहास में बहुत प्रभावी और असरदार योजना साबित हुई है. इसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है.


क्लिक करें-  Rahul Gandhi के पैदल मार्च को किसानों ने बताया सियासी हथकंडा


बातचीत से नहीं निकल सका है बीच का रास्ता


आपको बता दें कि मोदी सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. न सरकार पीछे हटने को तैयार है न ही किसान. सरकार और बीजेपी के लोग जगह जगह किसान सम्मेलन कर रहे हैं. विपक्ष पर साज़िश करने का ठीकरा फोड़ रहे हैं. केंद्र सरकार की कोशिश है कि किसानों को विपक्ष द्वारा फैलाये गए भ्रमजाल से निकाला जा सके.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234