PM Modi का संदेश, `दुनिया को भारत की वैक्सीन का इंतजार`
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 के उद्घाटन सत्र में बड़ा संदेश देते हुए ये कहा कि कोरोना काल में भारत की ताकत बढ़ी है, जिसमें प्रवासियों ने भरपूर मदद की..
नई दिल्ली: प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2021 के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा संदेश देते हुए ये बताया कि पूरी दुनिया को भारत की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना काल में भारत की ताकत बढ़ी है और प्रवासी भारतीयों ने की भरपूर मदद की. आपको पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें..
1). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 'आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है. लेकिन हम सबका मन हमेशा से मां भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है. दुनियाभर से हजारों साथियों ने भारत को जानिए क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है. ये संख्या बताती है कि जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है.'
2). उन्होंने कहा कि 'बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है, यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं.'
इसे भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021:शैव मत, जिसके लिए शिव ही शक्ति-शिव ही पूजा
3). पीएम ने बताया कि 'पिछले कुछ महीनों में, मैंने कई राज्यों के प्रमुखों के साथ चर्चा की है. राज्यों के इन प्रमुखों ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि कैसे पीआईओ ने अपने समाजों की सेवा की है, डॉक्टरों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और यहां तक कि आम लोगों तक.. आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है. पीएम केयर्स (PM CARES) में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है.'
4). उन्होंने कहा कि 'जब भारत ने उपनिवेशवाद के खिलाफ अपना संघर्ष शुरू किया, तो दुनिया के कई देशों ने इसमें से एक पत्ता निकाला. जब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की, तो दुनिया को इस चुनौती का सामना करने की नई ताकत मिली. आज, भारत प्रौद्योगिकी का उपयोग भ्रष्टाचार को हराने के लिए कर रहा है. लाखों और करोड़ों रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किए जा रहे हैं.'
5). प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि 'भारत का 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' का मंत्र दुनिया को लुभा रहा है. भारत का इतिहास इस बात का प्रमाण है कि किसी भी परिस्थिति में भारत की क्षमता पर कोई सवाल या संदेह नहीं है. आज, भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम और टैक्स स्टार्ट-अप इको-सिस्टम वैश्विक क्षेत्र में अग्रणी है. COVID के दौरान भी, भारत से कई नए यूनिकॉर्न और टेक स्टार्ट-अप शुरू हुए.'
6). नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बोला कि 'भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं उनकी कोरोना की इस समय में वैश्विक संस्थाओं ने प्रशंसा की है. आधुनिक टेक्नोलॉजी ने गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है उसकी चर्चा विश्व के हर कोने में है, हर स्तर पर है. कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है. आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है.'
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के आजाद, आगरा की इशिका समेत 10 को मिलेगा विवेकानंद यूथ अवार्ड, जानिए क्यों
7). उन्होंने ये भी कहा कि 'भारत में जो उत्पाद बनाए जाएंगे और जो समाधान भारत को मिलेंगे, उससे पूरी दुनिया को फायदा होगा. भारत ने Y2K में समस्या को हल किया था और हमारे फार्मा उद्योग ने दिखाया है कि किसी भी क्षेत्र में भारत की क्षमता पूरी दुनिया को लाभ पहुंचाती है. महामारी के इस दौर में भारत ने फिर दिखा दिया कि हमारा सामर्थ्य क्या है, हमारी क्षमता क्या है. इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश जिसकी एकजुटता के साथ खड़ा हुआ उसकी मिशाल दुनिया में नहीं है.'
8). एक बड़ा संदेश देते हुए PM Modi ने बोला कि 'आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) से, आप भारत से दुनिया के सबसे गरीब देशों और लोगों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण समाधान लेने का माध्यम बन सकते हैं. निवेश से लेकर प्रेषण तक, आपका योगदान अद्वितीय रहा है. भारत ने पूर्ण परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा से लेकर उद्यम तक संरचनात्मक सुधार किए हैं. विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए, हमने पीएलआई योजना शुरू की है, जिसने बहुत कम समय में बहुत लोकप्रियता हासिल की है.'
9). प्रवासी भारतीयों पर उन्होंने ये भी कहा कि 'भारत सरकार हर समय, हर पल आपके साथ, आपके लिए खड़ी है. दुनियाभर में कोरोना लॉकडाउन से विदेशों में फंसे 45 लाख से ज्यादा भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया. विदेशों में भारतीय समुदायों को समय पर सही मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए.'
इसे भी पढ़ें- ...जब बेपजामा हो गए नेताजी
10). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'दुनियाभर में भारतीय समुदाय के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिश्ता नाम का नया पोर्टल शुरु किया गया है. इस पोर्टल से मुश्किल समय में अपने समुदाय से संपर्क करना, उन तक पहुंचना आसान होगा.'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234