नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया. देश के जाने-माने विद्वानों ने विधि-विधान से भूमि पूजन कराया. इस दौरान कार्यक्रम में कई गणमान्य मेहमान मौजूद रहे. शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 12:55 बजे से शुरू हुआ. पारम्परिक विधि विधान से ये पूजन सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं की जा रही हैं.


PM मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का भूमि पूजन किया. इस मौके पर सभी धर्मगुरुओं ने पूजा किया और सर्वधर्म पूजा सम्पन्न हुई. इस दौरान भारत की एकता का प्रदर्शन हुआ और पूरी दुनिया ने एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर देखी. ये नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. साथ ही भूकंप के जोन 5 मानकों के अनुरूप होगा. नया संसद भवन 4 मंजिला होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी कि भूतल पर लोकसभा चेंबर होगा. 64500 वर्ग मीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण होगा. नए संसद भवन का कार्य अक्टूबर 2022 तक पूरी करने की योजना है.


नए संसद भवन का नंबर गेम


  • 64,500 वर्ग मीटर होगा क्षेत्रफल

  • 2022 में नया संसद भवन तैयार होगा

  • 2000 मजदूर-इंजीनियर निर्माण करेंगे

  • 1224 सांसद एक साथ बैठ सकेंगे

  • 971 करोड़ रुपए आएगी लागत

  • 4 मंजिला होगी नई बिल्डिंग


लोकसभा चेंबर में 876 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था होगी. ये नई इमारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहचान होगी. राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे. सेंट्रल विस्टा में बनी इमारतों से स्थापत्य से सामंजस्य रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है.


नए संसद भवन में खूबियां


  • इमारत त्रिकोणीय होगी

  • क्षेत्रफल 17 हजार वर्ग मीटर

  • वर्तमान संसद भवन से बड़ा

  • 64,500 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण

  • पूर्ण रूप से भूकंपरोधी इमारत

  • दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम 

  • सांसदों के लिए लॉन्‍ज

  • सांसदों के लिए लाइब्रेरी

  • समितियों के लिए कमरे

  • बड़ा डाइनिंग हॉल

  • बड़ी पार्किंग


नए संसद भवन की ज़रूरत क्यों?


मौजूदा संसद भवन करीब 100 साल पुराना है. संसद भवन में जगह की कमी हो रही है. लोकसभा में सिर्फ 552 सांसद ही बैठ सकते हैं. राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने का इंतजाम है. वर्ष 2026 में परिसीमन होने की संभावना है. परिसीमन के बाद लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ेगी.


मौजूदा संसद भवन          Vs     नया संसद भवन


गोलाकार                                       त्रिकोणीय


क्षेत्रफल - 24281 वर्ग मी.           क्षेत्रफल- 64500 वर्ग मी.


लोकसभा हॉल की क्षमता           लोकसभा हॉल की क्षमता
552 सांसद                               876 सांसद


राज्यसभा हॉल की क्षमता          राज्यसभा हॉल की क्षमता
245 सांसद                              384 सांसद


निर्माण- वर्ष 1927                    निर्माण - वर्ष 2022


6 साल में बना                          2 साल में बनेगा


क्या है सेंट्रल विस्टा परियोजना?


सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत कई निर्माण होता है. नए संसद भवन का भी इसी के तहत निर्माण होगा. प्रोजेक्ट में करीब 20,000 करोड़ रु. खर्च हो सकता है. नया संसद भवन टाटा ग्रुप बनाएगी. सितंबर 2019 में परियोजना की घोषणा हुई थी. नया संसद भवन नए त्रिकोणाकार होगा. नए संसद भवन में 1244 सदस्य बैठ सकेंगे. अगस्त 2022 तक नये संसद भवन का निर्माण होने की उम्मीद है. साथ ही पूरा प्रोजेक्ट 2024 तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.


सेंट्रल विस्टा में कौन सा इलाका?


  • दिल्ली में राजपथ के दोनों तरफ की जगह

  • राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के पास की जगह

  • नई दिल्ली के प्रिंसेस पार्क वाली जगह


नए संसद भवन  निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट


नए संसद भवन के शिलान्यास को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है. अभी किसी निर्माण या तोड़फोड़ करने पर रोक है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अंतिम फैसले के बाद ही निर्माण का काम हो.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नये संसद भवन का शिलान्यास कर दिया है. ये शिलान्यास कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनुसार विधि-विधान से सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि नए संसद भवन का शिलान्यान सर्वधर्म पूजा के अनुसार किया गया.



देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234