कोच्चि: तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) केरल के कोच्चि शहर पहुंचे और कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैं केरल में विकास का उत्सव मनाने आया हूं. आज जिन कार्यों का उद्घाटन हो रहा है उनमें कई बड़े क्षेत्र आते हैं. ये देश के विकास को और ऊर्जा देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के हर गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी- पीएम मोदी



पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोच्चि रिफाइनरी का प्रोपिलीन डेरिएटिव्स पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर बनने की हमारे सफर को ताकत देगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के उद्योग रोजगार के मौके उत्पन्न करेंगे.


उन्होंने कहा कि तटीय क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और पर्वतीय क्षेत्रों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. आज भारत के हर गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है.


पाइपलाइन परियोजनाओं में 110 लाख करोड़ रुपये का निवेश



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय पाइपलाइन परियोजनाओं में 110 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से देश के विकास को और बल मिलेगा. इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को दूसरे देशों से वापस लाया गया, जिनमें से कई लोग केरल के थे. इस संकट के समय में इस तरह की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि 5 दिन की पुलिस रिमांड पर


उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर देते हुए कहा कि हमारे आज के कार्य आने वाले वर्षों में हमारे विकास को नया आयाम देंगे.  भारत के पास आपदा को अवसर में बदलने की अद्भुत कला है और हम आत्मनिर्भर भारत के द्वारा देश को विकसित देश बनाएंगे. 


केरल के सीएम ने जताई खुशी


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा कई परियोजनाओं की शुरुआत करने को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मोका है. यह हम केरलवासियों के लिए प्रसन्नता का अवसर है. आज हमारे राज्य में कई परियोजनाएं आ रही हैं, राज्य और केंद्र सरकार, दोनों मिलकर इन परियोजनाओं में काम करेंगी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.