अब गाजीपुर बॉर्डर से भी हटे बैरिकेड, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान
देर रात टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के बाद शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और जेसीबी की मदद से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाया.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही हैं. बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद-नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत होगी.
वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस इमरजेंसी रास्ता खोलने की तैयारी कर रही है, ताकि प्रदर्शन के चलते सड़कें बाधित न हो सके. फिलहाल सड़कें बंद होने के कारण इस रास्ते पर वाहनों को काफी घूम कर जाना पड़ता है, जिससे समय और पेट्रोल की खपत भी ज्यादा होती है. इन सड़कों के खुलने के बाद गाजियाबाद दिल्ली का सफर 20 मिनट का रह जाएगा.
टीकरी बॉर्डर से भी हटाए बैरिकेड
देर रात टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने के बाद शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और जेसीबी की मदद से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया.
इसके अलावा पुलिस सड़कों पर लगाई नुकीली कीलों को भी हटा रही है. साथ ही, कंक्रीट की दीवारों को भी तोड़ने का काम चल रहा है, ताकि सड़कों पर एक बार फिर वाहनों का आवागमन हो सके.
किसानों ने दी दिल्ली की ओर जाने की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि हमने पहले ही कोई सड़कें बंद नहीं की थी. दिल्ली पुलिस ने सड़कों को बंद किया और वह फिर इन सड़कों को खोल रहे हैं. सड़कें खुलते ही हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, क्योंकि दिल्ली जाने का पहला अधिकार हम किसानों का है.
दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी
फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. हालांकि, इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं प्रदर्शन के चलते किसानों पर टिप्पणी कर कहा था कि केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने का अधिकार है, लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़कों को अवरुद्ध नहीं कर सकते.
यह भी पढ़िएः टिकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटवाए बैरिकेड्स, जल्द खुलेगा रास्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.