पटना. बिहार की नई एनडीए सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. इससे पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विपक्षी RJD विधायकों को शनिवार को पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक के बाद वहीं रोक लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर में हुई थी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव आवास पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे से राजद के विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के बाद विधायकों को रोक लिया गया है. आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पत्रकारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई. इसी के बाद सभी विधायकों के बैग तेजस्वी यादव के आवास पहुंचने लगे.


मनोरंजन की भी व्यवस्था 
कहा जा रहा है कि विधायकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि सभी विधायकों की इच्छा हुई कि हम सभी अगले 48 घंटे तक साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद रहेंगे. 


मांझी बोले- हम एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे
इस बीच बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके चारों विधायक एनडीए सरकार के समर्थन में हैं और अगर जरूरत पड़ी तो फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार के पक्ष में वोट देंगे. उन्होंने कहा कि दो विधायक पटना से बाहर हैं, वे भी रविवार तक पटना पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. एनडीए के समर्थन में 128 विधायक हैं, जो बहुमत से अधिक है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.