मुजफ्फरपुर. देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नीतीश 'इंडिया' गठबंधन के इकलौते हैं जो 'इंडिया' नाम से सहमत नहीं थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ने 'इंडिया' गठबंधन की मुश्किलों की तरफ भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआती दौर है, इसलिए आसान दिख रहा है. जब सीट शेयरिंग की बात होगी, मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा.


जातीय जनणना को मुख्य मुद्दा नहीं बनाया गया
उन्होंने दावा किया कि इस गठबंधन को नीतीश को जैसी उम्मीद थी वैसा अभी नहीं हो सका है. उन्होंने कहा-तीसरी बैठक में नीतीश कुमार एजेंडा लेकर गए थे कि जातीय जनगणना को इंडिया मुख्य मुद्दा बनाए, लेकिन गठबंधन के सहयोगी दलों ने इसे मुख्य मुद्दे के तौर पर नहीं स्वीकार किया.


नीतीश को संयोजक बनाने पर चर्चा नहीं
पीके ने कहा कि जब पहली मीटिंग पटना में हुई थी, तब यह माना जा रहा था कि नीतीश कुमार इसके सूत्रधार होंगे और उन्हें संयोजक बना दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेंगलुरु में भी नीतीश कुमार के संयोजक बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.


ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में नई शिक्षा नीति लागू होगी, 5 घंटे लगेंगे स्कूल, 10 दिन बिना बैग आएंगे बच्चे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.