अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद बोले राष्ट्रपति कोविंद- सबके राम
इस दौरान राष्ट्रपति ने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं. उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी
अयोध्याः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ रविवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना और आरती भी की.
पूजा के बाद राष्ट्रपति के माथे पर तिलक लगाया गया. मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति को एक शॉल भेंट की और राष्ट्रपति ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की. इसके बाद उन्होंने एक पौधा लगाया. कोविंद को राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की गई.
हनुमान गढ़ी का भी दौरा
राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया और पूजा-अर्चना की. हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति को गुलाबी रंग की पगड़ी भेंट की गई.इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. शहर में लोग अपने घरों की छतों पर राष्ट्रपति की झलक पाने के लिए खड़े देखे गए.
राष्ट्रपति ने क्या कहा
इस दौरान राष्ट्रपति ने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं. उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी. इसका मतलब है कि संपूर्ण जगत के कण-कण में श्रीराम विद्यमान हैं. हमें हर किसी में सियाराम की प्रतिमूर्ति देखनी चाहिए. भगवान श्रीराम हर किसी में हैं और सभी के हैं.
उन्होंने कहा कि रामायण एक ऐसा विलक्षण ग्रंथ है जो रामकथा के माध्यम से विश्व समुदाय के समक्ष मानव जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादा को प्रस्तुत करता है. मुझे विश्वास है कि रामायण के प्रचार-प्रसार के लिए यूपी सरकार का यह प्रयास पूरी मानवता के हित में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. उन्होंने अवधी में तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस कि तमाम चौपाइयों का दृष्टांत देते हुए राम और शबरी के प्रेम का अनूठा वर्णन किया. उन्होंने विश्व में राम की तमाम ग्रंथों और मानवता के लिए उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को गिनाते हुए कहा कि राम ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.