जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ’ की रही है. अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि इस जनसभा का आयोजन केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था. मोदी ने कहा,‘कांग्रेस की नीति रही है- गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ. राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है.’ उन्‍होंने कहा,‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे... कांग्रेस, हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है.’ 


उन्‍होंने कहा,‘2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी. कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी; बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे. महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे.’ 


'पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी'
मोदी ने कहा, ‘वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. निर्णय होते नहीं थे, नीतियां चौपट थीं. निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था. जनता से वोट लेकर, कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी.’ 


'गरीबों को समर्पित रहे 9 साल'
प्रधानमंत्री ने कहा,‘केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ साल भी पूरे हो गए हैं. भाजपा सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित रहे हैं.’ 


इसे भी पढ़ें- Jammu Kashmir में सेना ने आतंकियों के प्लान की साजिश को किया नाकाम, 3 आतंकी घायल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.