लखीमपुर से प्रियंका गांधी की `ललकार`, कहा- महिलाओं से हुआ अत्याचार
यूपी दौरे के दूसरे दिन प्रियंका वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में बदसलूकी की पीड़ित महिला से मुलाकात की. उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर हमला किया. उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर के पसगवां में महिलाओं से मुलाकात की. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हिंसा और महिला उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं से मिली.
यूपी चुनाव का 'चीरहरण कांड'
यूपी पंचायत चुनावों को लेकर प्रियंका वाड्रा का योगी सरकार पर वार किया और कहा- कोरोना की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव कराए गए. चुनावों में हिंसा, चीरहरण और हत्याएं हुई. पंचायत चुनाव में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ.
आपको बता दें, रितु सिंह और अनिता यादव के साथ बदसलूकी हुई थी. प्रियंका ने इनसे मुलाकात के बाद कहा कि 'पंचायत चुनाव में हर जिले में हिंसा हुई. यूपी में प्रशासन मौन है. हम सब पीड़िता के लिए लड़ेंगे. पूरी देश की महिला अनीता के साथ है.'
प्रियंका का यूपी सरकार पर निशाना
प्रियंका ने कहा कि 'मैंने उनसे पूछा क्या हुआ? मैंने उन्हें समझाया. उनके साथ अत्याचार हुआ, उनका अधिकार उनसे छीना गया. नामंकन करने जब वो गईं, उनकी साड़ी खींची गई. कपडे फाड़े गए. सोच सकते हैं उनके साथ क्या बीती होगी. किसी ने रोका नहीं? एक सीओ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, उन्हें ससपेंड कर दिया गया. क्या इन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है? क्या आज ये हमारा लोकतंत्र है? किस तरह से प्रशासन मौन खड़ा है, ऐसा जब होता है चुनाव कैंसिल करके दोबारा होता है क्यों नहीं हुआ?'
उन्होंने कहा कि 'प्रधामंत्री जी यहां आकर तारीफ कर रहे हैं. यहां जहा तहा अत्याचार हुआ है. महिला है, मेरी बहन है इसलिए मिलने आई हूं. मैंने कहा है आप हौसला रखो, हम सब उनके लिए लड़ेंगे. मैं मांग करती हूं, यहां का चुनाव रद्द हो और जहां जहां हुआ वहां भी दोबारा चुनाव हो. जिन्होंने इन गुंडों को भेजा है, कितना भी ऊंचे पद पर बैठा हो किसी को अधिकार नहीं है.'
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि 'लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएं प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उनपर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी. पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगी.'
योगी के मंत्री ने किया पलटवार
मंत्री मोहसिन रजा ने प्रियंका गांधी पर पलटवार किया और कहा कि जनता ने कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है, इसलिए आपको में रखना पद रहा है. आप पर्यटन स्थलों पर घूमिये आपको पूरी सुरक्षा मिलेगी, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अगर आप प्रदेश के लिए कुछ करना ही चाहते हैं तो जिन किसानों की जमीन कांग्रेस नेताओं ने कब्जा की हुई है उसे छुड़वाने का काम कराएं, तभी किसानों का आप कुछ भला कर पाएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.