Rahul Gandhi blames Narendra Modi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में सेंध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, '(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की नीतियों के कारण देश के नागरिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी के कारण ही सुरक्षा में सेंथ लगाई गई.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत की आबादी इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से जूझ रही है. वायनाड सांसद ने कहा, 'सुरक्षा में चूक वास्तव में हुई है, लेकिन मुद्दा यह है कि ऐसा क्यों हुआ? मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मोदी जी की नीतियों के कारण भारत के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.'


राहुल गांधी ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध के पीछे प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण बेरोजगारी और महंगाई भी कारण है.


कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केवल मीडिया से बात करते हैं लेकिन सदन में इस मामले पर बयान नहीं देते हैं.


शाह के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्षी दल संसद सुरक्षा चूक का राजनीतिकरण कर रहे हैं, खड़गे ने कहा, 'वह कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांगते हैं और नेहरू जी और गांधी जी को गाली देकर वोट लेते हैं.'


ये भी पढ़ें- Holiday Travel Plans: ऐसी पांच जगह जहां सर्दियों के सीजन में सोलो ट्रिप होंगे और भी शानदार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.