नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के खिलाफ 'सत्ता विरोधी माहौल'?
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए जीत बहुत मुश्किल होगी और जमीन पर भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर 'सत्ता विरोधी माहौल' है.


दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है भाजपा के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा... बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है.'


सुरक्षा से जुड़े विषय पर क्या बोले राहुल गांधी?
यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और उनकी (राहुल की) सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं.


राहुल ने कहा, 'मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है.' उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.
(इनपुट: भाषा)


इसे भी पढ़ें- अब एक साल में 200 मिलियन डॉलर तक कमा सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बनेंगे फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.