जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. पार्टी ने दूसरी सूची में 43 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं जिनमें से कुछ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबियों में शुमार हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत के तीन करीबी मंत्रियों के नाम
इस लिस्ट में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत (अनुसूचित जाति) सीट से मैदान में उतारा गया है. राज्य के मंत्री गोविंद राम मेघवाल और बी.डी. कल्ला को क्रमशः खाजूवाला (अनुसूचित जाति) और बीकानेर पश्चिम से मैदान में उतारा गया है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली सीट से मैदान में उतारा गया है. इन तीनों ही मंत्रियों को सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.


अब तक कुल 76 उम्मीदवारों के नाम घोषित
बता दें कि राज्य की कुल 200 सीटों के लिए कांग्रेस ने अब तक राजस्थान चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीते शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी. राज्य में पिछले पांच सालों से कांग्रेस की सरकार है.


राज्य की अशोक गहलोत सरकार बीते पांच सालों में किए गए विकास कार्यों और पार्टी की योजनाओं की बदौलत जनता से एक टर्म और मांग रही है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी उन पाचों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है जहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.