One Nation One Election Report: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व वाला वन नेशन वन इलेक्शन पैनल आने वाले दिनों में राजनीतिक नेताओं के साथ परामर्श करने की योजना बना रहा है. दरअसल, पैनल लोकसभा चुनाव से पहले अपनी रिपोर्ट सौंपना चाहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैनल की अगली बैठक 10 फरवरी को होनी है और उससे पहले कुछ और कानूनी दिग्गजों और राजनीतिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श हो सकता है. समिति को अब तक 47 पार्टियों में से 26 से प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं, जिनसे उसने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने पर उनके विचार मांगे थे.


AIADMK, बीजू जनता दल और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) जैसी कुछ और पार्टियां भी इस विचार के समर्थन में सामने आई हैं, जबकि प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश राजनीतिक दल अभी भी इस विचार के विरोध में हैं.


पिछले कुछ हफ्तों में, पैनल पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ परामर्श कर रहा है. इसने राजनीतिक दलों, प्रख्यात न्यायविदों और उद्योग निकायों से उनके विचार जानने के लिए संपर्क किया है. बता दें कि शनिवार को समिति द्वारा भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के साथ परामर्श किया गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.