नमाज के बाद हिंसा, रांची में गोली लगने से दो लोगों की मौत, इन जगहों पर भी तनाव की स्थिति
नूपुर शर्मा मामले में पैगंबर पर की गई टिप्पणी को लेकर रांची में लोग शुक्रवार की नमाज के बाद सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान उपद्रवियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और उनका पुतला भी जलाया. जिसके बाद यह प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया.
नई दिल्ली. रांची में कल यानी शुक्रवार को हुए उपद्रव के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार को रांची में हुए उपद्रव के दौरान दो लोग गोली लगने से जख्मी हुए थे, शनिवार को इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में अभी भी जख्मी 8 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
शुक्रवार को रांची में हुई थी हिंसा
रांची हिंसा के दौरान जान गंवाने वालों में से एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी नाम से हुई है. मरने वाले दोनों व्यक्तियों का इलाज राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा था. बता दें कि नूपुर शर्मा मामले में पैगंबर पर की गई टिप्पणी को लेकर रांची में लोग शुक्रवार की नमाज के बाद सड़कों पर उतर आए थे.
इस दौरान उपद्रवियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और उनका पुतला भी जलाया. जिसके बाद यह प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज भी किया. भीड़ के द्वार हुई पत्थरबाजी में कई पुलिस पुलिस वालों को भी चोटें आई हैं. हिंसा के बाद पूरे रांची शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
इन जगहों पर पसरा तनाव
रांची के अलावा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोगों ने नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के अलावा यूपी के सहारनपुर में भी विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. सहारनपुर की जामा मस्जिद के बाहर लोग शुक्रवार की नमाज के बाद इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के भी कई इलाकों से हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं.
यूपी के प्रयागराज में भी लोगों ने शुक्रवार को कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान यूपी पुलिस एडीजी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद अधिकारियों को गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: नफरती भाषण और टिप्पणी: दिल्ली पुलिस अब सोशल मीडिया कंपनी पर करेगी ये कार्रवाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.