Manipur Tableau 2024: पिछले साल मई से जातीय हिंसा की चपेट में मणिपुर की भी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी निकली. यह देखने लायक थी. इसमें 500 साल पुराने बाजार को दिखाया गया. इसकी कई खासियतों में एक यह की ये केवल महिलाओं द्वारा संभाला हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झांकी में महिला को राज्य की लोकटक झील से कमल के डंठल इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है, जो देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे बड़े जल निकायों में से एक है.


इमा कीथेल बाजार
'इमा कीथेल', जिसका स्थानीय भाषा में नाम 'मदर्स मार्केट' है, राज्य की राजधानी इम्फाल के केंद्र में स्थित है. यह एकमात्र बाजार है जो पूरी तरह से महिला व्यापारियों द्वारा चलाया जाता है. लगभग 500 साल पहले स्थापित, यह विभिन्न प्रकार के उत्पाद बेचने वाली लगभग 5000-6000 महिला विक्रेताओं की मेजबानी करता है और यहां पुरुषों के काम करने पर प्रतिबंध है.



 


जिन पुरुषों ने भी वहां दुकानें लगाई हैं, उन्हें मणिपुर सरकार द्वारा दंडित किया जाता है.


भारत का पहला कमल रेशम उत्पादक
झांकी में थंगा गांव की बिजियाशांति टोंगब्रम को भी दर्शाया गया है, जो हाल ही में देश का पहली कमल रेशम उत्पादक बना हैं. बताया गया कि इसमें न केवल कई स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलता है, जबकि अन्य देशों में कमल रेशम का निर्यात भी किया जाता है. इस कारण भारत कमल रेशम निर्यात करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.