ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा सामने आया है. ग्वालियर (Gwalior) के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट के सामने ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 12 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं. सामने आया है कि महिलाएं पुरानी छावनी स्टोन पार्क स्थित पोषण आहार के किचन से काम करके लौट रही थीं. सूचना मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पीएम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ हादसा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को निकालने का काम किया. मृतकों में 12 महिलाएं हैं और एक ऑटो चालक शामिल है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इन महिलाओं को पोषण आहार ठेकेदार ने मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था. महिलाएं दो ऑटो से वापस लौट रही थीं. लेकिन इसी बीच एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया. जिसकी वजह से सभी महिलाएं एक ही ऑटो में बैठ गईं.


यह भी पढ़िएः कोरोना का बढ़ता खौफ, यूपी में 24 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल


घटनास्थल पर मचा कोहराम
इसके बाद बाद वाहन एक बस से आनंदपुर ट्रस्ट के सामने टकरा गया. जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया. 


सीएम ने जताया शोक
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक एसपी अमित संघी ने बताया कि हादसा आनंदपुर ट्रस्ट के सामने हुआ. जबकि ऑटो रिक्शा ग्वालियर से जा रहा था और बस मुरार से आ रही थी. इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.



उन्होंने ट्वीट किया, 'ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.