रायपुरः छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. जुलूस में शामिल लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना जशपुर के पत्थलगांव में हुई. इस घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. बताते हैं कि इस कार में गांजा भरा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
बताते हैं कि शुक्रवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास यह हादसा हुआ. उस वक्त 7 दुर्गा पंडालों की मूर्तियों को विसर्जन के लिए लोग नदी तट पर ले जा रहे थे. बाजार के बीच पीछे से आई कार ने जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. कार की टक्कर से गौरव अग्रवाल (21) नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


तेज रफ्तार में थी गाड़ी
जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि गाड़ी की स्पीड 100 से 120 की रही होगी और उसने सीधे लोगों को ठोकर मार दी. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी गांजा तस्करी करने वाले लोग हैं. उन्होंने ही दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों को टक्कर मारी है.


हादसे के बाद गुमला-कटनी हाइवे जाम
लोगों ने घटना के विरोध में पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. इसके अलावा गुमला-कटनी नेशनल हाइवे को मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है. पुलिस ने एक एएसआई पर गांजा तस्करी कराने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि आरोपी कार सवार एएसआई के साथ ही मिलकर गांजा तस्करी करने की फिराक में था. इसलिए हम एएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंची हुए हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.