नई दिल्ली: अयोध्या में संत अब यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम में संशोधन की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो अधिनियम के कारण परेशान किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग करने का लगा आरोप
राष्ट्रीय राजधानी में बृज भूषण के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवानों का लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. कमल नयन दास ने कहा, पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, खासकर संतों, महंतों और राजनेताओं पर.


संत 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में एक जन जागरूकता रैली में पॉक्सो अधिनियम में संशोधन की मांग करेंगे. पूर्व न्यायाधीश और कानूनी विशेषज्ञ भी रैली में भाग लेंगे. बृजभूषण 5 जून को अयोध्या में जन चेतना रैली कर रहे हैं, इसमें संत हिस्सा लेंगे. इस रैली को बीजेपी सांसद द्वारा शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है.


अयोध्या के संतों ने की बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ
हनुमान गढ़ी के महंत गौरीशंकर दास ने बृजभूषण द्वारा कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने भाजपा सांसद पर लगे यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को फर्जी भी करार दिया.


इससे पहले गुरुवार को पॉक्सो कानून (POCSO Act) के तहत एक मामले का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा था कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने इस कानून को बदले की मांग के लिए साधू-संतों के नेतृत्व में रैली निकालने की बात कही है.
(इनपुट- आईएएनएस)


इसे भी पढ़ें- POCSO पर फूटा बृजभूषण शरण सिंह का गुस्सा, दुरुपयोग का लगाया आरोप, बोले- कानून बदलवाने के लिए निकालेंगे रैली


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.