जानिये अब कैसी है आजम खां की तबीयत, मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे अहम रहेंगे.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां और उनके बेटे की तबीयत पर बड़ी जानकारी सामने आई है. सपा सांसद आजम खां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं उनका बेटे के साथ इलाज चल रहा है.
मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे थोड़ा क्रिटिकल रहेंगे. अगर इसी में सुधार हो जाता है, तो उनके लिए अच्छा रहेगा. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि आजम खां के लिए आगामी 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं.
अब्दुल्ला आजम की भी तबीयत में सुधार
मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने जानकारी दी है कि जब आजम खां अस्पताल में भर्ती हुए थे तब उन्हें प्रति घंटे 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इसमें कुछ सुधार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 2007 टी 20 विश्वकप के हीरो के सिर से उठा पिता का साया, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनके बाई लेटरल लंग्स में कोविड निमोनिया पाया गया था. दो दिन में जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सिजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको ICU में भी शिफ्ट करना पड़ा था.
9 मई को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे आजम खां
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां को 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वे जमीन घोटाले समेत कई आरोपों में संलिप्त हैं और सीतापुर की जेल में बंद हैं. कल सीतापुर के सपा MLC आनंद भदौरिया ने भी आजम खां की सेहत में सुधार होने की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव उनकी सेहत पर नजर बनाये हुए हैं और डॉक्टरों से उनकी पल पल की हेल्थ अपडेट ले रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.