Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि यह घटना एक 'सुनियोजित साजिश' का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा मस्जिदों में खुदाई का जो नैरेटिव गढ़ा गया है, उससे देश में भाईचारा खत्म हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने लोकसभा में कहा, 'संभल में जो घटना हुई वह एक सुनियोजित साजिश है और संभल में भाईचारे को नष्ट किया गया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को नष्ट कर देंगी.'


भाजपा पर आरोप, अधिकारियों पर दर्ज हो केस
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि संभल में एक मस्जिद के कोर्ट द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा भाजपा द्वारा रची गई एक सुनियोजित साजिश थी. लोकसभा में बोलते हुए कन्नौज के सांसद ने कहा कि हिंसा के लिए पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है, जिसमें पांच लोग मारे गए. उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.


अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव होने थे, लेकिन इसे 20 नवंबर तक के लिए टाल दिया गया... पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. यह दिल्ली और लखनऊ के बीच की लड़ाई है.'


उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होने थे, लेकिन बाद में इनकी तिथि बदलकर 20 नवंबर कर दी गई.



पिछले हफ्चे संभल में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के न्यायालय द्वारा दिए गए सर्वेक्षण के विरोध में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी. यह आदेश इस दावे के बाद दिया गया था कि मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर के खंडहरों पर किया गया था.


लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरे पक्ष की बात सुने बिना ही मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश पारित कर दिया गया. उन्होंने मस्जिद के दोबारा सर्वेक्षण की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया.


चुनाव लेट किए और आदेश आया
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, '19 नवंबर को एक सर्वेक्षण किया गया था, और रिपोर्ट अदालत को दी जानी थी. 24 नवंबर को एक और सर्वेक्षण किया गया, जिसके दौरान लोग सर्वेक्षण का कारण जानने के लिए एकत्र हुए. सर्किल ऑफिसर ने वहां एकत्र लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए और पांच की मौत हो गई.'


भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भगवा पार्टी और उसके सहयोगियों द्वारा देशभर में ऐतिहासिक इमारतों की खुदाई की बात करना भाईचारे को खत्म कर देगा. उन्होंने कहा, 'भाजपा लगातार खुदाई की बात कर रही है... यह एक दिन देश के भाईचारे और सद्भाव को खत्म कर देगा. भाजपा संविधान में विश्वास नहीं रखती है.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.