नई दिल्लीः सीमा-सचिन की लव स्टोरी में हर दिन कोई न कोई मोड़ सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है कि इस लव स्टोरी पर अब एक फिल्म बनेगी. मीडया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर अमित जानी बनाएंगे. इस फिल्म का नाम होगा कराची टू नोएडा. पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भागकर आई सीमा इन दिनों चर्चा का विषय है, लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले हफ्ते हो सकता है थीम सॉन्ग लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो अगले हफ्ते अमित कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे. इससे पहले उन्होंने सीमा को एक और फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. जिसके लिए सीमा तैयार भी हो गई है. राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनने वाली उस फिल्म का नाम है 'A Tailor Murder Story'. इस फिल्म में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. 


फिल्म को लेकर उत्साहित हैं सीमा
रिपोर्ट्स की मानें तो जब फिल्म से जुड़े लोगों ने सीमा से मुलाकात की तो उन्होंने पैर छूकर सभी का आशीर्वाद लिया और काफी खुश दिखीं. इस दौरान सीमा ने ऑडिशन भी दिया. सीमा हैदर का कहना है कि वह फिल्म में काम करना चाहती हैं. उन्हें केवल जांच एजेंसियों से क्लीन चिट का इंतजार है.


डायरेक्टर को मिल रही धमकियां
उधर,अमित जानी का आरोप है कि जबसे उन्होंने ये फैसला किया है तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने यूपी पुलिस से इसकी शिकायत भी की है.


बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था. इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं. अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप