दिग्गज कांग्रेसी का बड़ा बयान, BJP और संघ से दोस्ती निभाते हैं हमारे कई लोग
गोविंद सिंह डोटासरा ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘बहुत से लोग ऐसे बैठे हैं जो बीजेपी-संघ को ठोक के जवाब देते हैं. और जब मेरा गला नहीं काट सकते तो तुम्हारा क्या बिगाड़ लेंगे, बोलो ठोक के. संघ गड़बड़ कर रहा है... बोलो, बीजेपी गड़बड़ कर रही है... बोलो... किसी के खिलाफ. यह समय वो नहीं है कि हम दोस्ती निभाएं एक दूसरे से. हमारे कई लोग निभाते हैं. मुझे पता है.`
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई लोग संघ और बीजेपी के साथ दोस्ती निभाते हैं. गोविंद सिंह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे.
संघ और बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोलने की नसीहत
कांग्रेस के पदाधिकारियों से बीजेपी और संघ के खिलाफ खुलकर बोलने की नसीहत देते हुए, डोटासरा ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘बहुत से लोग ऐसे बैठे हैं जो बीजेपी-संघ को ठोक के जवाब देते हैं. और जब मेरा गला नहीं काट सकते तो तुम्हारा क्या बिगाड़ लेंगे, बोलो ठोक के. संघ गड़बड़ कर रहा है... बोलो, बीजेपी गड़बड़ कर रही है... बोलो... किसी के खिलाफ. यह समय वो नहीं है कि हम दोस्ती निभाएं एक दूसरे से. हमारे कई लोग निभाते हैं. मुझे पता है.'
संगठन में दिक्कतों पर की चर्चा
उन्होंने यह भी कहा, ‘बीजेपी के पदाधिकारी और विधायक के कहने से अधिकारी बदल जाते हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता या विधायक के कहने से (ऐसा) नहीं होता.' उन्होंने कहा, ‘कई तरह की दिक्कतें आती हैं और हम संगठन के लोग जब क्षेत्र में जाते हैं तो ये बात सुनने को मिलती हैं.'
'जो संगठन पर ध्यान देना, उसका भविष्य होगा उज्जवल'
गोविंद सिंह ने कहा, 'हम सब संगठन के लोग हैं सरकार हमने बनाई है, सबने मिलकर बनाई है. दोबारा अगर सरकार आती है तो संगठन के कारण आएगी और जो संगठन को महत्व देगा उसका उज्जवल भविष्य होगा इसमें कोई दो राय नहीं है.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान में लगातार दौरों के बारे में पूछे जाने पर गोविंद सिंह ने कहा, 'उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला...राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है. राजस्थान में भाजपा का कर्नाटक से भी बुरा हाल होने वाला है.'
यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: ईकेवाईसी के साथ ये काम करना भी हुआ जरूरी, नहीं कर पाए तो भूल जाएं 14वीं किस्त के बारे में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.