नई दिल्ली: Pranab Mukherjee Daughter Sharmistha Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान खुद के द्वारा लिखी गई किताब भी पीएम मोदी को भेंट की. इस किताब में उन्होंने अपने पिता प्रणब मुखर्जी के जीवन के अनसुने किस्से लिखे हैं. पीएम से मुलाक़ात के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया. कयास लगाए जाने लगे कि शर्मिष्ठा मुखर्जी भाजपा में शामिल हो सकती हैं. लेकिन अब उन्होंने खुद ही इसका जवाब दे दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिया ये जवाब
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, 'नहीं, मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रही. मैंने राजनीति छोड़ दी है. मुझे बीजेपी या किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन जो लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के अलावा कुछ भी नहीं देख पाते हैं, वो सोचते हैं कि राज्यसभा या लोकसभा सीट पाने का यह रास्ता है. जाहिर तौर पर ये लोग तो मेरा विश्वास नहीं करेंगे.' 


पीएम से मुलाक़ात पर कही थी ये बात
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की. हमेशा के जैसे वो मेरे प्रति दयालु थे. बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए उनका सम्मान बिलकुल कम नहीं हुआ है. धन्यवाद सर.'


पीएम ने भी दी थी प्रतिक्रिया
शर्मिष्ठा मुखर्जी से मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा, 'शर्मिष्ठा, आपसे मिलकर और प्रणब बाबू (प्रणब मुखर्जी) की यादगार बातचीत को याद करके हमेशा खुशी होती है. उनकी महानता और बुद्धिमत्ता आपके द्वारा लिखी गई किताब में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.'


किताब में किया ये दावा
गौरतलब है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ (Pranab My Father: A Daughter Remembers) में राहुल के बारे में दावा किया है. उन्होंने लिखा है कि पिता प्रणब उनसे कहते थे कि राहुल गांधी सवाल तो बहुत करते हैं, लेकिन उनमें परिपक्वता की कमी है. 


ये भी पढ़ें- तुर्की ने क्यों सुनाई सोमालिया के प्रेसिडेंट के बेटे को सजा, जानें पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.