ममता के गढ़ में जाकर शशि थरूर ने TMC पर डाले डोरे, जानिए पूरा मामला
पश्चिम बंगाल गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को अपनी किताब के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर तृणमूल कांग्रेस पर डोरे डाले. वह शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में थे और अपनी किताब के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे.
शशि थरूर ने शनिवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी दल एक साथ आएंगे, क्योंकि उन सबका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने का है.
'सात वर्षों से गायब है सुशासन का सार'
पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने सुशासन सप्ताह मनाने के केंद्र के फैसले पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘‘सुशासन का सार’’ पिछले सात वर्षों से गायब है, क्योंकि नारों और प्रतीकवाद की राजनीति ने सुशासन की जगह ले ली है.
थरूर ने अपनी किताब ‘प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री’ के विमोचन के दौरान आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान में देश में स्वतंत्र आवाजों का गला घोंटा जा रहा है.’’
'लोकसभा चुनाव में अभी ढाई साल बाकी'
थरूर ने कहा, ‘‘राजनीति में एक सप्ताह भी बहुत लंबा समय होता है. अगले लोकसभा चुनाव के लिए अब भी ढाई साल बाकी हैं. हमें उम्मीद है कि जो लोग अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं वे भाजपा को हराने के लिए एक साथ आएंगे. लक्ष्य न केवल भाजपा को बल्कि उसकी नीतियों और राजनीति को भी हराना है.’’
कांग्रेस को दरकिनार कर रही TMC
हालिया दिनों में तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पर हमला किया है. तृणमूल कांग्रेस 2024 चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटी है और कांग्रेस को दरकिनार कर रही है.
वह 'एक जैसी सोची वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करना चाहती है. हाल ही में ममता बनर्जी दिल्ली आई थीं, फिर मुंबई गईं. विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, मगर सोनिया गांधी से नहीं मिलीं.
TMC ने मेघालय में कांग्रेस को दिया था बड़ा झटका
यही नहीं, पिछले महीने TMC ने मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था. कांग्रेस के 12 विधायकों ने टीएमसी का दामन थाम लिया था. वहीं, तृणमूल के रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़िएः रिटायर्ड सैनिक ने लगाई गुहार तो पीएम मोदी ने फोन कर दिया मदद का भरोसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.