Sikkim Floods: सिक्किम में बाढ़ का कहर, 14 लोगों की मौत, 102 लापता
Sikkim Floods: सिक्किम में बादल फटने की वजह से आई बाढ़ ने 14 लोगों की जान ले ली है. वहीं, 102 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है.
नई दिल्ली: Sikkim Floods: सिक्किम में आई भयंकर बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 102 लोग लापता हो गए हैं. 26 लोगों के घायल होने की सूचना भी है. सिक्किम में 22 हजार से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. रेस्क्यू टीम ने 2 हजार से अधिक लोगों को बचा लिया है. सिक्किम के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है.
जवानों को बचाया, 14 पुल टूटे
बाढ़ के कारण बुधवार को सेना के 23 जवान लापता हो गए थे. लेकिन अब अधिकारीयों का कहना है कि सभी जवानों को बचा लिया गया है. सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने ने बताया कि राज्य के कई मुख्य मार्ग टूट गए हैं. वहीं, 14 पुल भी ढह गए हैं. इनमें से 9 सीमा सड़क संगठन और 5 राज्य सरकार के अधीन आते हैं.
3000 पर्यटक फंसे हुए
सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने बताया कि घूमने आए 3 हजार से अधिक पर्यटक राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के चलते फंस गए हैं. इसके अलावा चुंगथांग में तीस्ता फेज-3 बांध में काम कर रहे कर्मचारियों के भी फंसे होने की सूचना है. मुख्य सचिव
कैसे आई बाढ़
गौरतलब है कि सिक्किम की ल्होनक झील पर बादल फटा. इससे इससे झील का पानी ओवरफ्लो होकर तीस्ता नदी में बहने लगा. इसी वजह से बाढ़ आई और हालत काबू से बाहर होते चले गए. इस बाढ़ से कई सारे सैन्य वाहन और आर्मी कैंप भी बर्बाद हो गए हैं
ये भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में आई भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, जानें कैसे बना इतना भयानक मंजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.