बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस तमिलनाडु के एक उद्योगपति की तलाश में जुटी है, जिसने एक बिजनेस मीटिंग के बहाने होटल के कमरे में बुलाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कथित तौर पर दुष्कर्म किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लग्जरी होटल में मीटिंग के बहाने बुलाया


35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद से उद्योगपति फरार बताया जा रहा है. उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.


शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के डेवलपमेंट के बारे में चर्चा के संबंध में आरोपी उद्योगपति ने 6 अगस्त को बेंगलुरु के एक लग्जरी होटल में बुलाया था.


महिला ने बताया कि आरोपी उद्योगपति उसका दूर का रिश्तेदार है. वह बिना किसी शक के उससे अकेले मिलने गई थी. जब वह होटल के कमरे में पहुंची तो आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी.


पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत


पीड़िता ने 10 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब तक पुलिस ने जांच शुरू की, तब तक आरोपी तमिलनाडु भाग चुका था.
पुलिस के अनुसार, महिला इस समय एक फिल्म के लिए टेक्नीशियन के रूप में काम कर रही है.


पुलिस ने बताया कि महिला को अपना सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है. पीड़िता ने आरोपी उद्योगपति को अपने एप की जानकारी दी और सहयोग मांगा.


पुलिस ने कहा कि उद्योगपति ने उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़िए: पाकिस्तान से आई किताब पढ़कर बना आतंकी, नदीम के निशाने पर थीं नूपुर शर्मा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.