नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को 12 और चीतों के स्वागत का इंतजार किया जा रहा है. इनके पहुंचने पर इस उद्यान में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी. एक अध्ययन में कहा गया है कि इन चीतों से आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा बहुत ही कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कूनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं 12 और चीते
दक्षिण अफ्रीका से लाये जा रहे 12 चीतों के इस जत्थे में सात नर और पांच मादा चीते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना के तहत नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मंच से लीवर घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर विशेष बाड़ों में पृथकवास में छोड़ा था, जिनमें पांच मादा एवं तीन नर चीते हैं.


भारत में अंतिम चीते की मृत्यु वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 1947 में हुई थी और इस प्रजाति को देश में 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.


अध्ययन में खुलासा- लोगों के लिए खतरा कम
दक्षिण अफ्रीका में ‘चीता मेटापोपुलेशन’ के समन्वयक विंसेंट वान डेर मेरवे द्वारा लिखित परियोजना की जोखिम प्रबंधन योजना के अनुसार, 'इन चीतों से मानव पर हमले का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. इसलिए इन चीतों से कूनो राष्ट्रीय उद्यान के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा बहुत ही कम है.'


दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचने के 30 मिनट बाद इन चीतों को वहां से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से करीब 165 किलोमीटर दूर कूनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा. एक विशेषज्ञ ने बताया था कि दोपहर करीब 12 बजे कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने के बाद इस चीतों को आधे घंटे (दोपहर 12.30 बजे) के बाद पृथक-वास में बाड़ों में रखा जाएगा.


देखभाल के लिये किये गये व्यापक इंतजाम
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'इन चीतों की देखभाल के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पृथक-वास बाड़ों में 12 चीतों को रखने के लिये 10 पृथक-वास बाड़े तैयार किये गये हैं. इनमें 8 नये और 2 पुराने पृथक-वास बाड़ों को परिवर्तित किया गया है. इसके अलावा, दो आइसोलेशन वार्ड तैयार किये गये हैं. सभी पृथक-वास बाड़ों में छाया के लिये शेड बनाये गये हैं. चीतों के लिये पानी की व्यवस्था की गई है.'


उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर से 12 चीतों को उतारने के बाद उन्हें पृथक-वास बाड़ों में लाया जायेगा. हेलीपेड से पृथक-वास बाड़ों की दूरी लगभग एक किलोमीटर है.


इसे भी पढ़ें- Prithvi Shaw: क्या सचमुच सपना गिल को पृथ्वी शॉ ने मारा? क्रिकेटर पर लगे ये 6 गंभीर आरोप



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.